Weedblock खरपतवार नाशक के फायदे नुकसान एवं पूरी जानकारी
नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Weedblock खरपतवार नाशक पेस्टिसाइड्स के बारे में बताने जा रहे हैं इस हम आपको बताएंगे कि Weedblock दवा का उपयोग कैसे करना है और इन इस दवा का उपयोग किन-किन फसलों में किया जाता है।
इसके साथ ही इस दवा के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान यह सब जानकारी बताने जा रहे हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते रहिए आपको Weedblock से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Weedblock दवा की जानकारी
Weedblock दवा जो कि किसानों की पहली पसंद है इस दवा को एडम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाया जाता है इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से मूंग और सोयाबीन में खरपतवार नाश के लिए किया जाता है यह दावा चौड़ी पट्टी वाले घास को जड़ से खत्म करने में सक्षम है।
इस दवा को आप किसी भी कृषि दवा की दुकान से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और अपनी फसल में दे सकते हैं चलिए जानते हैं इस दवा के बारे में और जानकारी विस्तार से-
Weedblock दवा के उपयोग
किसान भाइयों Weedblock दवा का उपयोग मुख्य रूप से खत्म खरपतवार नाश के लिए किया जाता है जिनमें से मुख्य खरपतवार चौड़ी पत्ती वाली और सकरी पत्ती वाली खरपतवार को मारता है।
इस दवा का उपयोग मुख्य रूप से मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि किसानों की यह विश्वासपात्र दवा है इसका उपयोग एक एकड़ में 300 से 400 ml करना चाहिए।
Weedblock दवा का उपयोग कैसे करें
साथियों Weedblok दवा का उपयोग आपको जब आपकी फसल 2 से 4 पत्तों की हो जाए तभी इस दवा का उपयोग करना है इस दवा के साथ दो दबाए और साथ में आती है इन सभी का गोल बनाना है।
इस दवा का उपयोग आपको अगर सोयाबीन में कर रहे हैं तो 400 ml प्रति एकड़ का छिड़काव करना है और अगर आप मूंगफली में कर रहे हैं तो 400 से 600 ml प्रति एकड़ का छिड़कावकरें। यह एक हफ्ते के अंदर आपके खरपतवार को नियंत्रित कर देगा।
छिड़काव करते समय सावधानियां
साथियों अगर आप इस दवा का छिड़काव खेत में कर रहे हैं तो इसमें आप अपनी सावधानी जरूर बरते। छिड़काव करते समय चेहरे पर मांस और हाथों में मुझे पहन कर इसका छिड़काव करें।
इसे भी पढ़ें – मैकरीना दवा के फायदे नुकसान एवंपूरी जानकारी
इसके साथी साथियों इस दवा को किसी अच्छी ठंडी जगह पर रखें एवं बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
Weedblock दवा के फायदे
Weedblok दवा का मुख्य फायदा यह खरपतवार नाशी है जो की चौड़ी पट्टी वाले सकरी बत्ती वाले सभी प्रकार के खरपतवारों को नष्ट करती है। इसके साथ ही यह दवा का असर फसलों पर नहीं होता है इस दवा का उपयोग से हमारे सोयाबीन या फिर मूंगफली की फसल मजबूत होती है एवं अच्छी पैदावार होती है।
Weedblock दवा के नुकसान
अभी तक इस दवा के कोई नुकसान सामने नहीं आए हैं परंतु यदि आप इसको अधिकता में उपयोग करते हैं तो इससे कुछ नुकसान हो सकते हैं।
Conclusion
आशा करते हैं किसान भाइयों की आपको Weedblock दवा से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको कोई जानकारी नहीं मिली है तो आप हमें कमेंट करके बताइए इसके साथ ही अगर आप किसी से संबंध है और अधिक जानकारी चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट की और पोस्ट देख सकते हैं धन्यवाद।