कृषि दवाइयां

Basalin Herbicide के उपयोग, फायदे, नुकसान एवं पूरी जानकारी

दोस्तों नमस्कार आज हम आपको बताने वाले है Basalinआज सभी किसानों की मनपसंद खरपतवार नाशक एक दवाई है उसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारे साथ इसका उपयोग कैसे किया जाता है और इससे क्या क्या लाभ और हानियां है।

Basalin खरपतवार नाशक की जानकारी

यह किसानों द्वारा सबसे पसंद की जाने वाली खरपतवार नाशक दवाई है जो की SAFATRIM प्राइवेटलिमिटेड कंपनी द्वारा निर्मित की जाती है।  BASALIN दवा का उपयोग। इस दवा का उपयोग मुख्यतः मूंगफली उड़द मूंग की फसलों में खरपतवार को नष्ट करने के लिए किया जाता है सही है।

BASALIN दवा का उपयोग कैसे करें

बेसलान दवा का उपयोग करते समय इसकी 300 से 400 ml की मात्रा को 1 एकड़ भूमि में इसका छिड़काव किया जाता है इसके छिड़काव से विभिन्न प्रकार की घासें व खरपतवार जिसमें चौड़ी पट्टी वाले सक्रिय पट्टी वाले घासें आती हैं इन सभी को यह नष्ट कर देता है।

Also Read – Pursuit Herbicide की जानकारी

Basalin दवा का छिड़काव करते समय सावधानियां । इस दवा का छिड़काव करते समय किसान भाइयों को सर्वप्रथम क्लब का उपयोग करते हुए इसका छिड़काव करना चाहिए   इसका छिड़काव करने के बाद अपने शरीर को पूर्ण रूप से साफ कर लें।

Basalin दवा के फायदे

  1. सभी प्रकार की फसल के खरपतवारों को पूर्ण रूप से नष्ट कर देता है।
  2. यह फसल के पौधे को मजबूती एवं विकास में सहायक होता है।

Basalin दवा से नुकसान

  1. इस दवा का अधिकता में उपयोग करने से आपकी फसल नष्ट भी हो सकती है। 
  2. इस दवा को किसी ठंडी जगह पर रखें।
  3. इसको बच्चों की पहुंच से दूर रखें। 

Conclusion

तो साथियों आशा करते हैं कि आपको Basalin दवा के बारे में समस्त जानकारी मिल गई होगी अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं हम इसका समाधान आपको जरूर बताएंगे इसके साथ ही अगर आप किसी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट की और पोस्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें धन्यवाद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button