एलिमेंट फफूंद नाशक दवा के फायदे एवं नुकसान पूरी जानकारी
हेलो किसान भाइयों आप कैसे हैं अच्छे होंगे आज हम आपको बताने वाले हैं कि एलिमेंट्स उत्पाद कैसे काम करता है और इसकी मात्रा कितनी रखनी है कैसे उपयोग करना है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे तो बने रहिए हमारे साथ।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा की जानकारी
यह एक फफूंद नाशक दवाई है जो की Thifluzamide 15 परसेंट और डिफेनो कोनाजोल 20% एसी का रेडी मिश्रण होता है। यह धान में लगने वाली सभी प्रकार की फफूंद से होने वाले रोग जैसे सीट ब्लाउज सेट रोड ब्राउन लिप्स स्पॉट को रोकता है। यह जीएसपी क्रॉप साइंस प्राइवेट लिमिटेड का एक उत्पाद है।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा का उपयोग
इस दवा का उपयोग सभी प्रकार की फफूंदों को नष्ट करने के लिए किया जाता है। अधिकतर इसका उपयोग धान की फसल में होने वाली फफूंदों को रोकने के लिए किया जाता है इसके साथ ही इसका उपयोग कपास मैं भी किया जा सकता है।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा का उपयोग कैसे करें
इस फफूंद नाशक दवा का उपयोग करते समय इसकी बोतल को अच्छी तरह से हिला लें और 150mlसे 200mlकी मात्रा को प्रति एकड़ में छिड़काव करें। इसके साथ ही इसमें अन्य दावों को भी मिलकर हम छिड़क सकते हैं।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा का छिड़काव करते समय सावधानियां
एलिमेंट दवा का छिड़काव करते समय हमें निम्न सावधानियां रखनी पड़ती हैं।
- दवा का छिड़काव करते समय अपने मुंह को मास्क तथा हाथों को ग्लव्स के द्वारा संरक्षित रखें।
- इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- दवा का छिड़काव करने के उपरांत हाथों तथा पांव को अच्छी तरह सेसाफ करें।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा से होने वाले फायदे
एलिमेंट दवा जो की फफूंद नाशक है इस दवा के उपयोग से धान में होने वाले फफूंद नाशक रोगों सेट ब्लॉक सेट रोड ब्राउन लीफ स्पॉट को पूर्ण रूप से खत्म किया जाता है।
एलिमेंट फफूंद नाशक दवा से होने वाले नुकसान
- एलिमेंट दवा का अधिकता में छिड़काव करने से हमारी फसल भी नष्ट हो सकती है।
- अधिकता में उपयोग करने से पौधों का विकास तथा वृद्धि भी रुक जाती है।
- अधिक मात्रा में उपयोग करने से उसे भूमि को भी नुकसान पहुंचता है।
Conclusion
तो किसान भाइयों हमारे द्वारा एलिमेंट जो कि एसपी ग्रुप साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का एक बेहतरीन उत्पाद आया है इसके बारे में हमने जो आपको जानकारी दी उसे आप पूर्ण रूप से संतुष्ट हो गए होंगे यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट्स में लिखकर भी बता सकते हैं ताकि हम इनका आपको पूर्ण रूप से हल उपलब्ध करा सकें।