टमाटर की खेती कैसे करें पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि टमाटर की खेती करके आप एक बड़ा मुनाफा कैसे प्राप्त कर सकते हैं तो हमारे साथ बने रहिए हम आप आपको बताएंगे कि टमाटर की खेती कैसे की जाती है।
टमाटर की खेती कैसे करें
इसके लिए सबसे पहले हमें खेत को जोतना पड़ता है उसके बाद हम उसे खेत में टमाटर का तरह देते हैं और दो से तीन महीने तक उसकी देखभाल करनी पड़ती है फिर टमाटर की पौध तैयार हो जाती है बहुत से किस आजकल नर्सरी से भी पौध ले रहे हैं जो कि उन्हें एक से दो रुपए प्रति अंक के हिसाब से मिलती है।
खेत की जुताई करने के बाद दिलों को तोड़ देते हैं और खेत में नालियां बनाते हैं नालियों के ऊपरी हिस्से में ड्रिप पाइप बिछाते हैं पौधों को इनके माध्यम से पानी और खाद देते हैं नाली के ऊपरी हिस्से में उचित दूरी पर हम पौधों को लगाते हैं और बीच-बीच में उनकी सहायता के लिए। टमाटर की पौध में टमाटर टमाटर लगने पर इनको सहारा देने के लिए बसों से तारों को लगा देते हैं। जिससे टमाटरों को फल देने में इन तारों से सहायता मिल जाती है।
टमाटर के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां
टमाटर के लिए विभिन्न प्रकार की दवाइयां का उपयोग किया जाता है इसकी जड़ की मजबूती के लिए हमिक एसिड का प्रयोग करते हैं और इसमें लगने वाले फंगस के लिए फंगीसाइड कवच फल की वृद्धि के लिए डीएपी देते हैं और इसके साथ ही इसकी लंबाई बढ़ाने के लिए यूरिया तथा पोटाश का भी उपयोग किया जाता है।
One Comment