मैकरिना दवा के फायदे उपयोग एवं पूरी जानकारी

नमस्कार किसान भाइयों आप सब कैसे हैं अच्छे ही होंगे आज हम आपको बताने वाले हैं कि मैकरिना से के प्रयोग से हम अपनी फसलों की उपज को दोगुना और तीन गुणा कैसे कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे साथ और हम आपको बात बताएंगे कि इसका प्रयोग कब करना है कैसे करना है।
मैकरिना दवा की पूरी जानकारी
यह UPL company जो कि भारत की सबसे बड़ी कंपनी है उसका एक उत्पाद है यह सभी प्रकार की फसलों में और सब्जियों में इसका प्रयोग किया जाता है। जिसको 300ml से 500ml प्रति एकड़ के हिसाब से इसका छिड़काव किया जाता है। इसके छिड़काव से पौधों की वृद्धि तथा और में फूलों की संख्या तीव्र गति से बढ़ती है तथा यह कटक नई तथा अन्य रोगों से भी पौधों को बचाता है।
मैकरिना दवा के उपयोग
यह है एक तीव्र वृद्धि कारक तथा विकास कारक दवा है जिसका उपयोग प्रति एकड़ 300mlसे 500mlकिया जाता है यह सभी प्रकार की फसलों ऐसे मूंगफली उड़द मूंग तथा सखिए सब्जियों में सभी में प्रयोग की जाने वाली दवा है।
विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए मकराना के डोज
- अरहर 500ml प्रति एकड़ में दो स्प्रे
- बैगन भिंडी मिर्ची 500 ml प्रति एकड़ में दो स्प्रे
- गेहूं प्रति एकड़ 500 ml के के दो से तीन स्प्रे
मैकरिनादवा का उपयोग कैसे करें
इसका उपयोग करते समय सर्वप्रथम सीसी को अच्छी तरह से हिला लें इसके बाद इसकी 500mlकी सीसी जो की ₹700 की पड़ती है इसका छिड़काव प्रति एकड़ फसल में किया जाता है।
Macarena का छिड़काव करते समय सावधानियां
- इसका छिड़काव करते समय हाथों तथा पैरों को अच्छी तरह से साफ कर लें
- बच्चों की पहुंच से इसको दूर रखें
- छिड़काव करते समय मांस का प्रयोग करें
- किसी सुरक्षित ठंडा स्थान पर ऐसे रखें।
Macarena दवा से होने वाले फायदे
मैकरिना जोक पौधे के विकास वृद्धि कारक दवा एवं विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाने वाली दवा है इसके छिड़काव करने से निम्न फायदे होते हैं।
- सर्वप्रथम पौधों पर जब इसका छिड़काव किया जाता है तो पौधे की वृद्धि तीव्र होने लगती है एवं उसमें फूलों की संख्या भी बढ़ जाती है।
- जब इसका दूसरा स्प्रे किया जाता है तो फूलों की संख्या दुगनी भी हो जाती है जिससे उसे पौधे में अधिक फल लगने लगती है।
- यह है विभिन्न प्रकार की कवाकणसी फफूंदनाशी रोगों से भी पौधों की सुरक्षा करती है।
- इसके छिड़काव से जो उपज होती है वह उपज दुगनी हो जाती है।
Macarena दवा से होने वाले नुकसान
इस दवा का अधिकता में छिड़काव करने से भी फसलों में तीव्र गति से फूलों की वृद्धि होने लगती है जिससे उसे पौधे का विकास भी रुक जाता है।
इसे भी पढ़ें – Weedblock खरपतवार नाशक दवाकी जानकारी
Conclusion
किसान भाइयों हमारे द्वारा जो जानकारी मकराना के बारे में दी गई है उसे आप भली भांति संतुष्ट होंगे यदि आपके कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में लिखकर बता सकते हैं।